RSS की Dusshera Rally में Mohan Bhagwat ने हिंदूराष्ट्र, संघ के खौफ, अलवर की घटना का किया जिक्र |

2022-10-05 2

आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत विजयादशमी उत्सव के मौके पर नागपुर के रेशमीबाग में संघ कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं. दशहरा के मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में शस्त्र पूजन की परंपरा है. इस परंपरा को आज नागपुर में निभाया जा रहा है. मोहन भागवत ने संघ मुख्यालय में शस्त्र पूजन में हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम में आज पर्वतारोही और हिमालय की चोटी पर पहुंचने वाली पद्मश्री संतोष यादव मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद हैं.

#RSS #DussheraRally #MohanBhagwat #Nagpur #RSSChief #HWNewsHindi

Videos similaires